रानीपोखरी के प्रधान प्रत्याशी जीवन का जीवन परिचय

डोईवाला

उत्तराखंड में आजकल गांव की सरकार {त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव } की चहल पहल हर गांव गली में देखी जा रही है वहीं प्रत्याशी घर घर जाकर वोट अपना चुनाव चिन्ह दिखाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं।
*******रानीपोखरी के प्रधान प्रत्याशी जीवन का जीवन परिचय ********
बात करें रानीपोखरी ग्राम पंचायत प्रत्याशी जीवन चौहान की इनका जन्म 8 अप्रैल 1985 को रानीपोखरी में हुआ पिता जी टिहरी गढ़वाल में शिक्षा विभाग में रहे हैं। जीवन चौहान ने स्नातक तक पढ़ाई कर एक न्यूजीलैंड की कंपनी में डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस कर मर्चेंट नेवी में नेविगेशन अफसर के पद पर 6 साल तक काम किया।
व्यक्ति गत कारणों से वापस घर लौटना पड़ा। और फ़िर समाज सेवा लिए लिए कूद पड़े पिछले 2019 पंचायत चुनाव. में छेत्र पंचायत पद के लिए और जीत हासिल की । उन्होंने 5 साल रानीपोखरी पंचायत के कार्यों को जो कि अपने कार्य छेत्र में आते थे पूरे पांच साल छेत्र की जनता की सेवा में लगा दिए करोना काल में भी क्षेत्र की जनता की सेवा की अपने घर से ही जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए राशन ओर दवाइयां और अन्य सामान की व्यवस्था की और उनको उनके घर तक पहुंचाया
ओर अब 2025 में छेत्र की जनता ने उनके कार्य ओर व्यवहार के आधार पर प्रधान पद रानीपोखरीपंचायत के लिए प्रोत्साहित किया और क्षेत्र की जनता ने उन्हे प्रधान पद के लिए मैदान में उतरने की सलाह दी वही जीवन चौहान के प्रतिद्वंदी पिछले 3 बार के प्रधान रह चुके इंदर पाल सिंह, और एक बार उनकी धर्म पत्नी रह चुकी मैदान में हैं और दूसरे पिछले कार्यकाल में रह चुके रानी पोखरी के पूर्व प्रधान सुधीर रतूड़ी,
ओर तीसरे प्रत्याशी रवींद्र बिष्ट भी प्रतिद्वंदी मैदान में डटे हैं।
अब इन प्रत्याशियों की नैया रानीपोखरी की जनता के हाथ में है।
जीवन चौहान भी अपना चुनाव चिन्ह अनानास लेकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं।