संस्था। :: बुग्याल फाउंडेशन ; के माध्यम से ग्राम पंचायत लडवाकोट में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और स्कूली बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण किया

डोईवाला

संजय राठौर
विश्व पर्यावरण दिवस
वैसे तो देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम का नारा दिया है जिससे लोग पूरे देश में पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने में अपना योगदान लगातार कर रहे हैं।
यह दिवस 1974 से प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के निर्णय के बाद हुई। पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। वहीं दूर दराज के ग्रामीण भी पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाने में पीछे नहीं हैं लगातार अपना योगदान दे रहे हैं देहरादून रायपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लाडवाकोट के कुछ युवकों ने अपनी संस्था। :: बुग्याल फाउंडेशन ; के माध्यम से ग्राम पंचायत लडवाकोट में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और स्कूली बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण किया बुग्याल फाउंडेशन के संस्थापक देवेंद्र सिंह कंडारी ग्रामीण व स्कूली बच्चों ने
आम अमरूद जामुन आंवला अर्जुन बेलपत्र नीम आदि के पेड़ लगा कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर
सेनपाल सिंह कंडारी वीर सिंह वीर सिंह मनवाल जयप्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।