होंडा ने भारत में बढ़ाई बाइक बनाने की क्षमता, चौथे प्लांट में शुरू हुई नई लाइन

देहरादून – ।: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. (एचएमएसआई), जो भारत में होंडा की मोटरसाइकिल उत्‍पादन और बिक्री से जुड़ी सहायक कंपनी है, ने अपने चौथे संयंत्र (विठलापुर, ज़िला अहमदाबाद, गुजरात) में चौथी प्रोडक्शन लाइन स्थापित करने की घोषणा की है। यह नई लाइन वर्ष 2027 से चालू होगी और इसकी वार्षिक उत्‍पादन क्षमता 6.5 लाख यूनिट होगी। इसके साथ ही संयंत्र की कुल क्षमता बढ़कर 26.1 लाख यूनिट प्रति वर्ष हो जाएगी, जिससे यह संयंत्र होंडा का विश्‍व में सबसे बड़ा मोटरसाइकिल असेंबली प्‍लांट बन जाएगा।

फिलहाल एचएमएसआई के भारत में कुल चार उत्पादन संयंत्र हैं, जिनकी संयुक्त वार्षिक उत्पादन क्षमता 61.4 लाख यूनिट है। कंपनी ने अप्रैल 2025 में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए कुल उत्‍पादन में 7 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि वर्ष 2001 में उत्पादन शुरू करने के 25 वर्षों बाद हासिल हुआ है।

विठलापुर स्थित चौथा संयंत्र फरवरी 2016 में 6 लाख यूनिट वार्षिक क्षमता के साथ चालू हुआ था। जून 2016 में दूसरी प्रोडक्शन लाइन जुड़ने से इसकी क्षमता बढ़कर 12 लाख यूनिट हुई और जनवरी 2024 में तीसरी लाइन शुरू होने के साथ यह आंकड़ा 19.6 लाख यूनिट तक पहुँच गया।

अब चौथी लाइन की स्थापना के लिए होंडा इस संयंत्र परिसर में लगभग 920 करोड़ रुपये (1 रुपये = 1.75 येन; लगभग 16.1 बिलियन जापानी येन) का निवेश करेगी। यह नई लाइन 125cc श्रेणी की मोटरसाइकिलों के निर्माण के लिए होगी और सालाना 6.5 लाख यूनिट का उत्पादन करने में सक्षम होगी।

इस विस्तार के जरिए 1800 नए रोज़गार के अवसर सृजित होंगे और विठलापुर स्थित होंडा के चौथे संयंत्र की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता बढ़कर 26.1 लाख यूनिट हो जाएगी, जिससे यह संयंत्र होंडा के दुनिया भर के सबसे बड़े मोटरसाइकिल असेंबली प्लांट्स में से एक बन जाएगा।

चौथे प्लांट में चौथी प्रोडक्शन लाइन जोड़ने के अलावा, एचएमएसआई अपने अन्य संयंत्रों में भी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है। इन विस्तार योजनाओं के तहत, कंपनी की भारत में कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता मौजूदा 61.4 लाख यूनिट से बढ़कर वर्ष 2027 तक लगभग 70 लाख यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है।

त्सुत्सुमु ओटानी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा, “भारत, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल बाजार है, वहां होंडा लगातार निवेश कर रहा है और उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रहा है ताकि अपने ग्राहकों को खुशियाँ दे सके। पिछले 25 वर्षों में अपार समर्थन के साथ एचएमएसआई ने 7 करोड़ यूनिट के कुल उत्पादन का ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया है।

हमारे चौथे संयंत्र में अतिरिक्त निवेश के साथ, होंडा उन ग्राहकों को आकर्षक उत्पाद और बेहतरीन सेवाएं देना जारी रखेगा जो कंपनी पर भरोसा करते हैं और उससे ऊंची अपेक्षाएं रखते हैं। साथ ही, हम भारत में अपने मोटरसाइकिल कारोबार को और भी मजबूत करेंगे।”

■होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर एक नजर
■स्‍थापना – अगस्‍त 1999 (मई 2001 में परिचालन शुरू), ■मुख्‍यालय – आईएमटी मानेसर, गुरूग्राम जिला, हरियाणा, ■पूंजी – 310 करोड़ रूपये,

■निवेश दर – होंडा मोटर कंपनी, लिमिटेड. : 97%, एशियन होंडा मोटर कंपनी, लिमिटेड : 3%, ■प्रतिनिधि – त्‍सुत्‍सुमु ओटानी – प्रेसिडेंट एवं सीईओ

■व्‍यावसाय का क्षेत्र – मोटरसाइकिल निर्माण एवं बिक्री

■उत्‍पादन क्षमता
प‍हला प्‍लांट ( मानेसर, जिला-गुड़गांव, हरियाणा) : 380,000 यूनिट्स/ प्रति वर्ष
दूसरा प्‍लांट ( तापुकारा, जिला-अलवर, राजस्‍थान) : 13 लाख यूनिट्स/ प्रति वर्ष
तीसरा प्‍लांट ( नरसापुरा, जिला- बैंगलोर, कर्नाटक) : 25 लाख यूनिट्स/ प्रति वर्ष
चौथा प्‍लांट (विठलपुर, जिला-अहमदाबाद, गुजरात) : 19.60 लाख यूनिट्स/ प्रति वर्ष

■ प्रोडक्‍शन मॉडल्‍स – इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्‍स (EV) : ऐक्टिवा e: & QC1, ■कर्मचारी – लगभग 23,000

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे- विकास कुमार – 8057409636